Ghazipur news: भांवरकोल स्कूल पर ताला, मासूमों की आंखों में सवाल! शिक्षकों की लापरवाही, बच्चों का भविष्य खतरे में!

On: Tuesday, May 13, 2025 8:50 PM
---Advertisement---



(भांवरकोल) गाजीपुर। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खैराबारी   प्रथम गोङी पर स्थानीय संवाददाता की टीम यहां  पठन पाठन का हालचाल जानने के लिए आज सुबह 7.48मिनट पर गयी तो विद्यालय का मुख्य फाटक बंद मिला और कोई डेढ़ दर्जन नन्हे मुन्ने फाटक झूलते मिले। रसोईया भी दरवाज खुलने का इंतजार कर रही थी। फाटक के बाहर खेल रहा गणेश नाम का छात्र ने बताया कि वैसे तो स्कूल खुलने का समय सुबह 7.30बजे है लेकिन प्रतिदिन समय से विद्यालय नही खुलता है । बच्चों ने बताया कि यहां दो शिक्षक उमेश सर और रविसर कार्यरत हैं और आज ही नही रोज समय से विद्यालय नही खुलता है।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी निलेंद कुमार चौधरी को संवाददाता ने फोन किया तो वे फोन नही उठाए तब बेसिक शिक्षा शिक्षा अधिकारी गाजीपुर से हेमंत कुमार से संपर्क किया और विद्यालय अभी तक नही खुलने की बात कही तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसका जांच करायेंगे और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।तो यह हालत है भांवरकोल शिक्षा खंड क्षेत्र का है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp