Ghazipur news: डीएम साहब एक नजर इधर भी! विधायक निधि से बन रही नाली में खुलेआम लूट, घटिया ईंटों से हो रहा भ्रष्टाचार का खेल!

On: Tuesday, May 20, 2025 2:15 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू की विधायक निधि से बन रही नाली में ठेकेदार और अफसरों की मिलीभगत से जमकर खेल हो रहा है। देवकली ब्लॉक के चाड़ीपुर गांव में पीच रोड किनारे बन रही यह नाली जनता की नहीं, भ्रष्टाचारियों की सहूलियत का नमूना बन गई है।
लोगों का कहना है कि ठेकेदार राकेश यादव द्वारा कराए जा रहे निर्माण में घटिया किस्म की ईंटों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। न तो मानक देखा गया, न ही सामग्री की गुणवत्ता। सारी प्रक्रिया सिर्फ एक दिखावा बनकर रह गई है। मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिम्मेदार अफसर आंख मूंदे तमाशबीन बने बैठे हैं।
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ठेकेदार पूरी तरह मनमानी पर उतारू है, और सारा खेल पहले से सेट है। मौके की तस्वीरें और ईंटों की हालत देखकर साफ कहा जा सकता है कि यह नाली ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। बरहाल यह तो जांच का विषय है। हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारियों ने खुद स्वीकार किया है कि “एक ट्राली ईंट खराब गई है” और उसे हटवाया जा रहा है। सवाल ये है कि क्या बाकी ईंटें चांदी से बनी हैं? या जांच और कार्रवाई सिर्फ फॉर्मेलिटी है?

वर्जन:

> “कार्यदाई संस्था आरईडी है। एक्सीयन साहब से बात की गई है। एक ट्राली ईंटें खराब गई हैं, हटवाई जा रही हैं। जांच कराकर रिपोर्ट देंगे। अगर गुणवत्ता खराब हुई तो पेमेंट काटा जाएगा।”
— राजेश यादव, जिला परियोजना निदेशक, गाजीपुर
अब प्रश्न यह है कि —DM साहब, आखिर किसके इशारे पर चल रहा ये भ्रष्टाचार? क्या विधायक निधि का यही हश्र होना तय है? और कब तक जनता की गाढ़ी कमाई पर यूं ही डाका डलता रहेगा?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp