गाजीपुर। जिला पंचायतीय राज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के लिए शासन ने डीपीआरओ रमेश चंद उपाध्याय की तैनाती की है । शासन ने प्रशासकीय कर्तव्यों एवं दायित्व के निर्वहन करने हेतु रमेश चंद उपाध्याय को अधिकृत किया है । जबकि तेज तरार प्रभारी डीपीआरओ निलेंद्र सिंह चार माह से प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रह कर बेहतर कार्य किए है । पंचायत विभाग की बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधरने का प्रयास किया है । जबकि रमेश चंद उपाध्याय को गाजीपुर में तीसरी बार डीपीआरओ बनाया गया है । पंचायत विभाग में पहली बार तीन माह और दूसरी बार एक वर्ष का कार्यकाल संभाले थे और प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अच्छा कार्य किए है। अब तीसरी बार डीपीआरओ की तैनाती हुई है । वे भ्रष्टाचार करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी किए थे। साथ ही एक पंचायत सचिव फर्जी तरीके से नौकरी कर था। जिसकी जांच कर बर्खास्त किए थे । दर्जनों ग्राम पंचायतों के खिलाफ घोटाले के मामले में प्रधान सचिवों पर मुकदमे भी दर्ज कराए थे।
बोले डीपीआरओ-
डीपीआरओ रमेश चंद ने गुरुवार को पंचायत विभाग में कारभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के आधार पर जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्य को गति देने का काम किया जाएगा और सरकार की जो भी योजनाएं है जनता तक पहुंचाने का कार्य होगा । साथ की समस्त सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ।गावों में गंदी की समस्या को दूर करे नहीं तो टीम गठित कर जांच कराई जाएगी ।जिस ग्राम पंचायत में गंदगी मिली तो कार्यवाही होना तय होगा ।जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहे उसे तेजी से पूरा कराए ।
Ghazipur news: डीपीआरओ रमेश चंद तीसरी बार संभाले जिले की कार्यभार
By Rahul Patel
On: Thursday, August 21, 2025 9:51 PM
">






