
गाजीपुर। गहमर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर गौ तस्कर पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर को पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
*मुठभेड़ की जानकारी:*
– पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर ग्राम सहेडी थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर का निवासी है।
– उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज हैं – एक गोवध निवारण अधिनियम के तहत और दूसरा आर्म्स एक्ट के तहत।
– पुलिस टीम ने उसे नवली के पास रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने तमंचे से फायर करते हुए भागने की कोशिश की।
– जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम:*
– प्रभारी स्वाट रोहित कुमार मिश्रा मय टीम
– प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा थाना गहमर मय टीम
– चौकी प्रभारी बारा मय टीम
पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर को इलाज के लिए जिला सीएचसी भदौरा गाजीपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
