
गाजीपुर/भांवरकोल जे.एम. पब्लिक स्कूल पातालगंगा में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। समारोह में छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की मंच से प्रस्तुति दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति का उत्साह और जज्बा देखने को मिला, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक था।
इस तरह के समारोह छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं और उन्हें देश के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय कर्मचारी और छात्र-छात्राओं एवं समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रमापति सिंह कुशवाहा प्रबंधक, विक्की देवी प्रिंसिपल, परमानंद, शिवम राय, शंकर दयाल,इनजामू खान, ओमप्रकाश एवं समस्त लोग मौजूद रहे



