गाजीपुर, 6 जुलाई 2025: गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर पर सवार संजीत पाल (32), चंद्र ज्योति (70), अश्विन पाल (3) और कुंती पाल (35) बेलवा रसूलपुर मोड़ से जखनियां रोड की ओर जा रहे थे। तभी बनारस से मऊ जा रही एक एसयूवी कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। घायलों को हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने संजीत पाल, चंद्र ज्योति और अश्विन पाल को मृत घोषित कर दिया। कुंती पाल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Ghazipur news: जंगीपुर में सड़क हादसे में तीन की मौत, एक घायल
By Rahul Patel
On: Sunday, July 6, 2025 4:19 PM

---Advertisement---