गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में पानी के मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पिता ने अपने ही बेटे की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के 24 घंटे के भीतर खानपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मुताबिक 22 जुलाई को ग्राम बहेरी निवासी सहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट ( 54 वर्ष) का अपने पुत्र सलमान नट ( 32 वर्ष) से नहाने के पानी को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सहाबुद्दीन ने गुस्से में आकर सलमान पर धारदार चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल गाजीपुर ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक की पत्नी रुखसाना ने थाना खानपुर में आरोपी पिता के खिलाफ लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 213/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अगले ही दिन 23 जुलाई को आरोपी सहाबुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक चाकू भी घटनास्थल से बरामद कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी खानपुर मय टीम शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
Ghazipur news: खानपुर पानी के विवाद में कलयुगी पिता ने ली बेटे की जान, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया हत्यारे को गिरफ्तार
By Rahul Patel
On: Wednesday, July 23, 2025 6:56 PM

---Advertisement---