
गाजीपुर। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके NH 31 गाजीपुर हाजीपुर मार्ग को फोर लेन किए जाने की मांग की है।उन्होंने 24 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में नितिन गडकरी से मिलकर एक हाथ से लिखित पत्र दिया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अफजाल अंसारी ने पत्र में लिखा है कि NH 31 गाजीपुर से हाजीपुर वाया मुहम्दाबाद, बलिया, छपरा होकर जाती है।
यह रोड गाजीपुर, बलिया होते हुए बिहार को भी जोड़ती है। उन्होंने बताया कि लखनऊ से आने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इसी NH 31 के पखनपुरा के सूरतापुर में आकर खत्म होती है।
और यह टी प्वाइंट पूर्व की दिशा में बक्सर, बिहार और राजधानी पटना को जोड़ती है, जबकि दूसरी दिशा में सासाराम जी टी रोड को भी जोड़ती है।
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने नितिन गडकरी से सादर अनुरोध किया है कि जिस तरह उन्होंने देश का कायाकल्प किया है,
उसी तरह इस क्षेत्र का भी कल्याण करें। अब देखना यह होगा कि नितिन गडकरी इस मांग पर क्या कार्रवाई करते हैं और कब तक इस परियोजना को पूरा करने की दिशा में काम शुरू होता है।