गाजीपुर। नंदगंज स्थित शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में एक बार फिर बदलाव की बयार चली है। विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने शिक्षा निदेशक लखनऊ के आदेश पर उदय राज को पुनः प्रधानाचार्य नियुक्त कर पदभार ग्रहण कराया। इससे पहले वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सिंह इस पद पर कार्यरत थे। इस बदलाव की पुष्टि जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति में की गई है।
