रिपोर्ट राहुल पटेल
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी 18वर्षीय दुर्गेश चौधरी पुत्र छोटक चौधरी की दर्दनाक मौतें उब समय हो गयी जब वह पिक अप में सो रहा था तभी पीछे से तीव्र गति से आ रहे एक डंफर ने पिक अप को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत तो मौके पर ही हो गई और आकाश सिंह निवासी रेवतीपुर थाना रेवतीपुर गाजीपुर जो उस समय स्वयं गाड़ी चला रहें थे वे किसी तरह कूद अपने को बचा लिया।बताया जाता है कि मृतक दुर्गेश चौधरी आकाश सिंह के पिक अप पर चालक का काम कर रहा था।चालक व गाडी मालिक दोनों बीती रात लखनऊ के मंडी से जामुन एवं आम लें आने जा रहे थे। आरंभ में तो गाडी को दुर्गेश चौधरी गाड़ी चला रहा था लेकिन आगे जाते ही उसे झपकी आने लगी जिससे आकाश सिंह पिक चलाने लगे और वह पीछे की सीट पर सो गया। लगभग साढ़े चार बजे भोर मे लखनऊ मंडी मात्र पचपन किमी और गया था तभी दुर्भाग्य से पीछे से आ रहा एक अनियंत्रित टेलर ने पिक अप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सो रहा दुर्गेश चौधरी को जान बचाने का मौका नही मिला और चालक गाड़ी मालिक आकाश सिंह फूर्ती से कूद कर दूर भागे जिससे उन्हें हल्की चोट आयी लेकिन उनकी जान बच गयी। पिक अप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ओरिएंटल कंपनी के लोग पहुंचे और आनन फानन में एंबुलेंस से दुर्गेश चौधरी को नजदीक के अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। यह दर्दनाक घटना का समाचार दुर्गेश के घर वालों को पता चला तो घर में कुहराम मच गया। बताय गया है कि मृतक अपने माता-पिता का एकलौता और अविवाहित पुत्र था।उसकी तीन बहनें भी है।वे भी अविवाहित ही है। समाचार लिखे जाने के समय मृतक के पिता छोटक चौधरी अपने बेटे का शव लाने गये थे।