Ghazipur news: भांवरकोल पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर कार चालक को अज्ञात लोगों ने पीटा, एफआईआर दर्ज…

On: Monday, June 9, 2025 9:22 PM
---Advertisement---


गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट कबीरपुर के पास अज्ञात लोगों ने क्रुजर चालक को पीट दिया। चालक रामू खरवार पुत्र अजय खरवार ग्राम गोड़ी पोस्ट खैराबारी थाना भांवरकोल के रहने वाले हैं।

चालक रामू खरवार ने पुलिस को तहरीर में बताया कि   वह फोर्स क्रुजर वाहन पर ड्राईवर का काम करके अपनी परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह शनिवार की शाम 6 बजे वाराणसी से वापस लौटे रहे थे। कबीरपुर पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर पहुंचने पर अज्ञात 5 से 6 युवक आते हैं और चालक रामू खरवार को गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें चालक रामू खरवार घायल हो गया।

रामू खरवार ने बताया कि ऐसी घटना ठीक एक वर्ष पूर्व महाराजगंज में प्रदीप यादव ने मुझे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दिया था। चालक ने प्रदीप यादव, संदीप यादव व प्रद्युम्न यादव पर अपना शक जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
भांवरकोल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है। पुलिस मामले को बहुत जल्द ही निपटा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp