Ghazipur news: भांवरकोल हैदरिया स्थित एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई,चार घायल एक की हालत नाजुक

On: Friday, October 17, 2025 10:49 AM

">



गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चैनल नंबर 340 के पास शुक्रवार की सुबह 7 बजे के करीब एक तेज रफ्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। डिवाइडर से टकराकर पलटने की सूचना पर यूपीडा के सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायलों को तत्काल गाड़ी से बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली पर नोएडा से अपने घर लखीसराय बिहार थार गाड़ी (BR 53J0002)जा रहे निलेश कुमार (50) पुत्र कमल किशोर उनकी पत्नी शशि कुमारी (45), शालिनी कुमारी पुत्री निलेश कुमार (24), प्रेमचंद पुत्र आनंद कुमार (40) और आनंद किशोर और चालक संजीत कुमार पुत्र दशरथ प्रसाद (45) उपरोक्त सभी निवासी वार्ड नंबर 22 इंदूपुर थाना बधैया जिला लखीसराय बिहार जा रहे थे। जैसे ही वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टोल के निकट हैदरिया निकास के पास चैनल नंबर 340 पर पहुंचे तो चालक संजीत कुमार को झपकी आ गई एवं थार की रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें निलेश कुमार और शशि कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। यूपीडा की सुरक्षा गाड़ी द्वारा सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया गया। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल एंबुलेंस के जरिए भेजवा दिया गया है तथा क्रेन के जरिए पलटी वाहन को सीधा करके आवागमन को सुचारू कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मच्छटी चौकी पदाधिकारी श्याम सिंह, आरक्षी अभय पांडेय, आरक्षी अमित यादव के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों के बाबत संपूर्ण जानकारी हासिल की और और कागजी कार्रवाई में जुट गए।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp