Ghazipur news: बिरनो तेज रफ्तार कार गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत,1 घायल

On: Friday, February 21, 2025 9:04 AM
---Advertisement---




गाजीपुर । बिरनो थाना के पास महाकुंभ से बिहार जा रही तेज रफ्तार कार, गिट्टी लदे खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई। टकरा इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 4 की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।जानकारी के मुताबिक गाजीपुर के बिरनो थाने के वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ है।मृतकों में 2 महिलाएं,2 पुरुष शामिल हैं। मृतक बिहार के अररिया जिले पलासी थाना इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं। सभी कार सवार प्रयागराज से महाकुम्भ में स्नान कर वापस जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिला की डा. सोनी यादव अपने बुआ,एक असिटेंट,एक परिचित एमआर और ड्राइवर के साथ महाकुम्भ में स्नान कर वापस बिहार के अररिया रही थी, कि गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में डॉ सोनी यादव,ड्राइवर सलाउद्दीन,डॉक्टर सोनी यदाव की बुआ और एमआर अरविंद यादव की मौत हो गयी। जबकि डॉक्टर का सहायक विपिन शाह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी रखवा दिया है। जबकि घायल युवक विपिन शाह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp