Ghazipur news: करंडा डंफर की चपेट में  आने से एक युवक की मौत, दूसरा जिंदगी की जंग में”

On: Wednesday, May 14, 2025 10:07 AM
---Advertisement---



गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव के पास बुधवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार डंफर ने दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में लीलापुर गांव निवासी लक्की निषाद पुत्र इंद्रजीत निषाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह घर से कुछ जरूरी काम के लिए निकला था, लेकिन किसे पता था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। वहीं, उसका साथी कृष्णा निषाद पुत्र रामावतार निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुँची, पूरे इलाके में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सड़क को जाम कर दिया और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लक्की की माँ की चीत्कार सुनकर हर आंख नम हो गई। एक नौजवान की असमय विदाई ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

प्रशासन से माँग:

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह डंफर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं घायल युवक को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp