
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ के पास रविवार को दोपहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारियों से भरी ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार लोगों के बीच चीख पुकार मच गयी। इस हादसे में ऑटो में सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को दो एंबुलेंस के जरिए सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया इस हादसे में नौ लोग घायल हो गए तथा दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।घायल व्यक्तियों में
1. सुनीता पत्नी रामप्रवेश राजभर, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर
2. साक्षी पुत्री रामप्रवेश राजभर, उम्र 8 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर
3. आंचल पुत्री अनिल राजभर, उम्र 15 वर्ष, निवासी थाना कासिमाबाद, जनपद गाज़ीपुर
4) रामप्रवेश राजभर पुत्र मोतीचंद राजभर, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर
5. अनीता देवी पत्नी अनिल राजभर, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर
6. तन्नु पुत्री रामाश्रय राजभर, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर
7. हार्दिक पुत्र राम आशीष राजभर, उम्र 10 वर्ष, निवासी ग्राम माटा, थाना बरेसर, जनपद गाज़ीपुर।
. मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग में कार्यरत ईएमओ डॉ.प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि घायलों में रामाशीष राजभर पुत्र मोतीचंद राजभर (40) ब्राड डेड लाये गए थे जिनकी मौत हो चुकी है। वही शिवम को वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है। रामाशीष राजभर के भाई मनोज राजभर ने बताया कि शिवम को वाराणसी ले जाते समय सैदपुर के पास मृत्यु हो गई है।भांवरकोल थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है ट्रेलर को कब्जे में लिया गया है








