Ghazipur news: ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर, ट्रेलर का ड्राईवर घायल

On: Friday, February 14, 2025 1:24 PM



गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंधऊ के पास बीती रात ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। हादसे के बाद गाजीपुर-मऊ मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक गाजीपुर से मऊ की तरफ जा रहा था, जबकि मऊ की तरफ से एक ट्रेलर गाजीपुर की ओर आ रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के बिराईच मोड़ के पास दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, जबकि ट्रेलर ड्राइवर अपने केबिन में बुरी तरह फस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp