गाजीपुर/भांवरकोल में सड़क दुर्घटना में गोविंद सिंह 55 वर्षीय की मौत हो गई। मृतक गोविंद सिंह ग्राम जादोपुर सराय नरही थाना बलिया के रहने वाले थे। वह भांवरकोल क्षेत्र के अवथही गांव में M. N.B. विद्यालय में बस चलाने का काम करते थे। गोविंद सिंह सुबह अपने घर से 4:30 निकल कर अवथही विद्यालय में आते थे और बस लेकर बच्चों को विद्यालय लाना और घर पहुंचाने का कार्य करते थे। रोज की तरह आज बुधवार की सुबह अवथही विद्यालय में जाने के लिए घर से निकले लेकिन रास्ते में लक्ष्मी कोल्ड स्टोर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के छोटे पुत्र कमल सिंह ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अवथही विद्यालय के लोग भी इस घटना से दुखी और स्तब्ध है।
