*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनिया मिर्जाबाद यूनियन बैंक के सामने NH31पर शनिवार को दिन में 10 बजे के करीब भरौली से सवारी लेकर गाजीपुर की ओर जा रही बस(UP61F5273) में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतरकर भरौली की तरफ जा रहा ट्रक(UP54T8163) ने जोरदार टक्कर मार दिया। भरौली से बस में बैठकर जा रही सवारियों में हड़कंप मच गया। बस में सवार एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। बस और ट्रक के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बस सवार टप्पा कठउत बलुआ मुहम्मदाबाद निवासी युवक विजय चौधरी पुत्र अर्जुन चौधरी बुरी तरह से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से विजय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया गया।जहां पर बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भांवरकोल पुलिस ने ट्रक चालक तथा बस चालक के विरुद्ध 281, 125 (बी) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।
Ghazipur news: भांवरकोल ट्रक- बस की आमने-सामने टक्कर में युवक घायल
By Rahul Patel
On: Sunday, May 18, 2025 6:54 AM

---Advertisement---