*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा चट्टी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार की शाम 7:00 के करीब अज्ञात ट्रेलर ने एक साइकिल सवार अधेड़ को टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मकामी थाना क्षेत्र के महेशपुर प्रथम निवासी इरशाद अहमद पुत्र छेदी अहमद (55) के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इरशाद अहमद मुहम्मदाबाद कस्बे में किसी साइकिल की दुकान पर काम करता था।काम से छुट्टी होने पर वह साइकिल से घर महेशपुर प्रथम जा रहा था। उसी दौरान भरौली की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही लहूलुहान होकर इरशाद गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पुत्र के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और वहां की तलाश की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
Ghazipur news: भांवरकोल ट्रेलर से कुचलकर साइकिल सवार की मौत,कोहराम
By Rahul Patel
On: Saturday, March 1, 2025 10:50 PM

---Advertisement---