Ghazipur news: सैदपुर टोडरपुर फायरिंग कांड के तीन वांछित आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

On: Friday, June 20, 2025 12:33 AM



गाजीपुर। बीते दिनों  सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडरपुर में आपसी रंजिश के चलते हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहे तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक ज़िंदा कारतूस और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गिरफ्तारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह की टीम द्वारा रेलवे क्रासिंग रावल मोड़ के पास की गई। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रोहित यादव, पुत्र विरेन्द्र यादव, निवासी मैनपुर, थाना करण्डा, धर्मेन्द्र यादव, पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र यादव, निवासी मैनपुर, थाना करण्डा, कमलेश यादव, पुत्र रामअवध यादव, निवासी बरियाँ, थाना करण्डा है।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध पहले से ही थाना सैदपुर में मु0अ0सं0 200/2025 के तहत धारा 109(1), 115(2), 351(3), 352, 191(2) BNS में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद बरामद असलहे के आधार पर धारा 61(2) BNS एवं 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है।

अपराधियों का आपराधिक इतिहास:

रोहित यादव पूर्व में भी मु0अ0सं0 1376/2015 (धारा 323, 504, 506 IPC) में नामजद रहा है।

कमलेश यादव और धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध भी पूर्व में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा तीनों को न्यायालय में पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp