सैदपुर (गाजीपुर) : नगर के सादात रोड पर स्थित सिंचाई विभाग कालोनी में बुधवार की दोपहर जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ते समय करेंट लगने से बालिका झुलस गई। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।
नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी संध्या चौहान (12) पुत्री विनोद चौहान अपने सहेलियों के साथ सिंचाई विभाग कालोनी में जामुन तोड़ रही थी। पेड़ के बीच से गए 11 हजार वोल्टेज के तार से टच होने के कारण संध्या को करेंट लग गया, जिससे वह झुलस गई।
">






