गाजीपुर। मुहम्मदाबाद इलाके में बाढ़ से बचाव के लिए तैयारियों के बीच प्रशासन ने गुरुवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया। यह मॉकड्रिल मुहम्मदाबाद इलाके के गौसपुर स्थित गायत्री घाट के पास गंगा के तट पर सुबह 8 बजे से लेकर तो दोपहर 1बजे तक किया गया। इसमें जिला स्तर से लेकर तहसील मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी शामिल शामिल है। तहसीलदार राम जी ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए जॉइंट मॉकड्रिल आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। इसमें आपदा मित्र, एनसीसी कैडेट, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपदा विभाग, सिंचाई, राजस्व विभाग, पुलिस, अग्निश्मन विभाग आदि विभाग ने संयुक्त रूप से भाग लिया । पानी से घिरे लोगों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया गया। उप जिलाअधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित जॉइंट मॉकड्रिल में लोगों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी गई। आपदा मित्रों द्वारा बच्चों, बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं व अन्य को बाढ़ राहत शिविर तक लाने जैसी घटना की रिहर्सल किया गया। जॉइंट मॉकड्रिल में उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी, सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह,तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया , खंड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद यशवंत राव, बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव,पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार, उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ राहत बचाव कार्यों के लिए संयुक्त मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
By Rahul Patel
On: Thursday, June 26, 2025 10:37 PM

---Advertisement---