
गाजीपुर।मुहम्मदाबाद नगर के वार्ड नंबर चार प्रभात नगर का एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर वासियों से विद्युत पेयजल और साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। वार्ड नंबर 4 के गलियों में कम सफाई पर उन्होंने नाराज़गी जताई।संबंधित से नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। वहीं वार्ड में नीचे लटकते तारों को ठीक करने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया। ज्ञात हो के उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी द्वारा कई वार्डो का पूर्व में भी निरीक्षण किया गया और उनके निर्देश का असर भी देखने को मिला था।

