Ghazipur news:  मुहम्मदाबाद चकरोड पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण हटा

On: Thursday, July 3, 2025 7:36 PM
---Advertisement---

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के सैदाबाद राजस्व गांव में चकरोड पर किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर बृहस्पतिवार को गरजा। मिली जानकारी के अनुसार सैदाबाद स्थित आराजी नंबर 74 रकबा दशमलव 0.026 हेक्टेयर पर 0. 005 हेक्टेयर पर दीवाल बनाकर, अहाता घेरकर और टीन शेड लगाकर कब्जा किया गया था। परंतु अभिलेख में चक मार्ग है जिसपर सामू, निर्मल, दुर्बल पुत्र मुश द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उक्त में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी विचाराधीन है। उक्त गाटा के बाबत बेदखली का आदेश हुआ था ।उस आदेश के विरुद्ध जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा अपील खारिज हो गई कि गई।उक्त के क्रम में अतिक्रमण को नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया तथा राजस्व टीम एवं थाना नोनहरा की पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में हटवाया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp