*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सीआरओ आयुष चौधरी तथा उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मातहतो को आवश्यक निर्देश दिए । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर चार मामलों का निस्तारण किया गया। नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें राजस्व विभाग से 32 मामले, पुलिस से संबंधित 10 मामले, ब्लॉक से संबंधित दो मामले जिसमें मो
मुहम्मदाबाद और बाराचवर से एक-एक मामला शामिल था। वहीं पूर्ति विभाग से एक मामला तथा समाज कल्याण से एक मामला समाधान दिवस में आया। उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने कहा कि आम जनमानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीओ मुहम्मदाबाद चोब सिंह तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार तथा अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
