*ब्यूरो रिपोर्ट*
*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के अहिरौली एवं सुरतापुर में स्थित जनसेवा केंद्रों का उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनसेवा केंद्र संचालकों से फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि फार्मर रजिस्ट्री आईडी हासिल कर लेने वाले किसानों को ही किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मिलने के साथ ही, फसल बीमा, आपदा राहत, बीज, खाद, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, बैंक लोन और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं हासिल हो पाएंगी। उन्होंने तहसील क्षेत्र के अहिरौली और सुरतापुर में स्थित जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण कर फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति भी जानी। तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान किसान सम्मन निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। परंतु योजनाओं की सही जानकारी न होने से वह विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं से वंचित रह जाते हैं।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद फार्मर रजिस्ट्री के लिए जनसेवा केंद्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
By Rahul Patel
On: Thursday, January 23, 2025 11:53 PM

---Advertisement---