
गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने नगरपालिका परिषद मोहम्मदाबाद के वार्ड संख्या-1 का निरीक्षण कार्य सभासद की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान जल निकासी, मोटर सप्लाई, विद्युत व्यवस्था एवं साफ़-सफ़ाई की स्थिति पर जनमानस से वार्ता की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मौक़े पर मौजूद वार्ड निवासियों ने अपनी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए एसडीएम पर भरोसा जताया है।
