
मुहम्मदाबाद (गाजीपुर)। निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण कार्य को गति देने के उद्देश्य से आज उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी ने “एसआईआर अभियान के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित निर्वाचन कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र मतदाताओं तक गणना प्रपत्र समय से पहुँचा दिया जाए, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
">








