*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मौजा काजीपुर सिराज में स्थित आराजी नंबर 303 रकबा . 0.312 हे. कब्रिस्तान को लेकर दो मुस्लिम पक्षों में न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। एक पक्ष दूसरे पक्ष को शबे ए बारात मनाने से मना कर रहा है। ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के पूर्वज इसी विवादित कब्रिस्तान में दफन है। मुस्लिम मान्यताओं अनुसार शबे बारात के दिन लोग अपने पूर्वजों के कब्रों को सवारते हैं और वहां इबादत करते हैं। उप जिलाधिकारी डॉ . हर्षिता तिवारी ने पूर्व वर्षों की भांति इस साल भी शबे ए बारात को आपसी समझौते एवं सौहार्द से मनाने की निर्देश दिए। थाने परिसर में दोनों पक्षों के साथ बैठक करके एसडीएम, तहसीलदार ने न्यायालय के फैसले तक कोई विवाद न करने की भी सलाह दी। ज्ञात हो कि इस विवादित भूखंड को उप जिलाधिकारी की अदालत ने आबादी घोषित किया था लेकिन दूसरा पक्ष ने इसे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है जो मामला लंबित है। सिविल न्यायालय द्वारा इस विवादित भूखंड पर स्थगन आदेश भी दिया गया है। इस मौके पर तहसीलदार राम जी, कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान, लेखपाल मृत्युंजय राय आदि उपस्थित रहे।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद कब्रिस्तान भूमि विवाद,हरकत में प्रशासन एसडीएम, तहसीलदार ने किया बैठक
By Rahul Patel
On: Tuesday, February 11, 2025 6:45 PM

---Advertisement---