Ghazipur news: भांवरकोल बेहतर शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव: एसडीएम  हर्षिता तिवारी

On: Tuesday, February 18, 2025 12:07 AM
---Advertisement---



भांवरकोल। क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित  भदेश्वर महादेव  मंदिर परिसर में सामाजिक संस्था पहला कदम सेवा संगठन की ओर से स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य  शिविर का शुभारम्भ एसडीएम मुहम्मदाबाद  डा0  हर्षिता तिवारी ने फीता काटकर किया । इस  इस मौके पर एसडीएम डा0  हर्षिता तिवारी ने  संगठन के पदाधिकारियों की प्रशंशा करते हुए कहा कि यह संगठन पिछले कई वर्षों से अच्छा कार्य कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे युवाओं का कार्य अति सराहनीय है।  उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है  कि संस्था के लोग पिछड़े एवं वंचित समाज को जागरुक कर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने  अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा की बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें एक पढ़ी-लिखी बेटी दो परिवारों को घर में उजाला करती है । उन्होंने कहा कि शासन की ओर से प्राथमिक से लेकर उच्च  शिक्षा के लिए शासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जरूरत है बेटियों को शिक्षा से जोड़े।  उन्होंने कहा कि बेटियां लगन  एवं मेहनत से  पढ़ाई करें तो सफलता उनके कदम चूमेगी। इस मौके पर संस्था द्वारा क्षेत्र के   विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की आयोजित परीक्षा में अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर  कार्यक्रम के संयोजक आशीष कुशवाहा ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज के कमजोर तपके के अभिभावकों एवं गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा  दिलाना एवं शासन की ओर से जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों को लाभ पहुंचाना है। इस मौके पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी,  संजीत कुमार, अरुण कुशवाहा, विमल, योगेश, बृजेश सिंह ,अजीत कुमार, राजकुमार आदि लोग मौजूद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गिरी एवं संचालन रोहिणी कुमार पांन्डेय एवं सुरेंद्र कुशवाहा ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp