*गाजीपुर*। भांवरकोल ब्लॉक के वीरपुर नहर कैनाल के पास नाली निर्माण के मांग की शिकायत पर अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया। वीरपुर गांव निवासी चंदेश्वर राय ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर नहर के किनारे अपने खेत से पानी निकालने के लिए नाली निर्माण की मांग किए थे क्योंकि बरसात के दिन में चंदेश्वर राय के खेत में काफी पानी जमा हो जाता है और निकलता नहीं है। शिकायत पर उप जिलाधिकारी डॉ.हर्षिता तिवारी,बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, तथा पंप कैनाल से संबंधित विभाग के अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। बीडीओ भांवरकोल महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि नहर के पास किसानो की जमीन है। सरकारी जमीन वहां उपलब्ध नहीं है जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
