। गाजीपुर जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा राजस्व वसूली के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश मातहतों को दिया गया था।अब इसका असर होता दिख रहा है। मुहम्मदाबाद तहसील प्रशासन राजस्व वसूली के लिए अब कमर कस ली है। मुहम्मदाबाद नगर में गंगा ट्रेडिंग कंपनी के संचालक दिलीप कुमार गुप्ता के ऊपर व्यापार कर का 4 लाख 71 हजार रुपए बकाया था। काफी दिनों से दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा कर का भुगतान नहीं किया जा रहा था। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर तहसीलदार रामजी के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने दुकान पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया। कार्रवाई की सूचना मिलते ही दिलीप कुमार गुप्ता हरकत में आया और अपने संबंधितों से तुरंत व्यापार कर का भुगतान कराया। नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया कि दिलीप कुमार गुप्ता तहसील के बड़े बकायदारों की सूची में था, बृहस्पतिवार को उससे चार लाख से अधिक की राजस्व वसूली की गई है। अन्य बकायदाओं के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाकर तहसील प्रशासन कार्रवाई करेगा।
