Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर बाप-बेटे पर टूटा कहर : बेटे की मौत, पिता गंभीर,  आक्रोशित ग्रामीणों ने ग़ाज़ीपुर–बलिया मार्ग  किया जाम

On: Tuesday, August 26, 2025 12:55 PM



ग़ाज़ीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के दुबिहा मोड़ पर सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक से पैसेंजर ट्रेन पकड़ने जा रहे पिता-पुत्र टेलर की चपेट में आ गए। हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक मुन्ना गुप्ता उर्फ भूपेंद्र गुप्ता (32 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर गुप्ता (60 वर्ष) निवासी ग्रामसभा उतराव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पिता गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम पसर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ग़ाज़ीपुर–बलिया मार्ग को जाम कर दिया। हालात बिगड़ते देख मोहम्मदाबाद एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गए।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुबिहा मोड़ पर आए दिन हादसे होते हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता। इस लापरवाही से लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp