Ghazipur news: भांवरकोल अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन

On: Saturday, April 19, 2025 12:38 PM
---Advertisement---

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मसोन गांव में आंबेडकर मूर्ति स्थापित करने की शिकायत पर भांवरकोल पुलिस और उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह तहसीलदार राम जी, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मूर्ति स्थापित करने से रोक दिया। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। मसोन गांव में दलित समुदाय के लोग आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में थे। जिस जमीन पर लोग मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में थी इसमें अन्य लोगों की भी जमीन है तथा उसका क्षेत्रफल बहुत है। उसमें कुछ बस्तियां भी बसी है। इस वजह से कुछ लोगों ने विरोध जताया। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि मौजा मसोन मैं स्थित आराजी नंबर 182 रकबा 655 एअर जिसमें से 379 एअर अंबेडकर पार्क के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज। क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से पूरे आरजी का सीमांकन किया जा रहा है और अंबेडकर पार्क वाली जमीन को चिन्हित किया जाएगा। उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा है।पुलिस और तहसील प्रशासन ने मूर्ति को स्थापित करने पर रोक लगा दिया। उन्होंने कहा कि बिना परमिशन मूर्ति स्थापित नहीं होगी। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया लोगों को समझाया गया है कि बिना परमिशन वह मूर्ति नहीं रखेंगे और नहीं कोई भी विवाद करेंगे। इस मौके पर तहसीलदार राम जी, थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर वीरेंद्र कुमार बरवार दलबल के साथ तथा राजस्व टीम मौके पर मौजूद है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp