Ghazipur news: भांवरकोल विजिलेंस और विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 21 के कनेक्शन काटे

On: Tuesday, March 11, 2025 6:03 PM
---Advertisement---


*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथही और अमरूपुर में विजिलेंस और विद्युत विभाग ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 72 घरों के विद्युत कनेक्शन को संयुक्त टीम के द्वारा चेक किया गया। चेकिंग के दौरान टीम को मीटर से बाईपास करके, बिना कनेक्शन के विद्युत चोरी करते, कटिया डालकर विद्युत चोरी करते लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों पर संयुक्त टीम ने प्राथमिकी दर्ज की। इस दौरान कुल आठ लोगों पर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि अवथहीं और अमरुपुर में आठ लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है और 21 लोगों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई है। इस दौरान पूरे गांव में विद्युत और विजिलेंस के पहुंचने की सूचना पर हड़कंप मच गया और चोरी से विद्युत उपभोग करने वाले लोगों में बेचैनी देखी गई और कुछ लोगों ने अपने तार को तुरंत खंभे से अलग कर लिया। विद्युत चेकिंग टीम में विजिलेंस प्रभारी बृजेश कुमार, उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, विजिलेंस जेई अजय पटेल एवं विद्युत विभाग के लाइनमैन और अन्य लोंग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp