गाजीपुर के भांवरकोल क्षेत्र में बिजली ओवरलोड की समस्या का समाधान हुआ है, जिसके लिए स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पहल की थी। मनियां मिर्जाबाद, देवचंद्रपुर, टोडरपुर और अन्य क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या आम थी, लेकिन अब जाकर इसका समाधान हुआ है।
*समस्या के समाधान में भूमिका निभाने वाले:*
– *चंदू राय (परसदा गांव)*: उन्होंने इस समस्या को उठाया और मुहम्मदाबाद एसडीओ अमित राय को अवगत कराया।
– *बृजेश सिंह (देवचंद्रपुर के सामाजिक कार्यकर्ता)*: उन्होंने एसडीओ को समस्या से अवगत कराया और समाधान के लिए पहल की।
– *मुहम्मदाबाद एसडीओ अमित राय*: उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और फिटर को विश्व बैंक फिटर से जोड़ने का निर्देश दिया।
– *जेई रमेश मौर्या और लाइनमैन*: उन्होंने समस्या के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ग्रामीणों द्वारा बधाई प्राप्त की।
*समस्या के समाधान के बाद ग्रामीणों की प्रतिक्रिया:*
ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के बाद खुशी जताई है और मुहम्मदाबाद एसडीओ, जेई रमेश मौर्या और लाइनमैन को बधाई दी है। इससे पता चलता है कि समस्या के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास और प्रशासन की पहल कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है ¹।
Ghazipur news: भांवरकोल समाजसेवी की मेहनत लाई रंग, विद्युत ओवरलोड की समस्या से मिली निजात
By Rahul Patel
On: Wednesday, July 23, 2025 5:50 PM

---Advertisement---