
गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर-कुंडेसर मार्ग पर स्थित शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज से कुछ दूर पहले तेज रफ्तार अनियंत्रित टोटो पलट गया और चालक दबकर टोटो में ही फंस गया।
मकामी लोगों लोगों ने टोटो में दबे चालक को निकाला, चालक को कुशल देख स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर यूसुफपुर बाजार से टोटो राशन लेकर शेरपुर कलां जा रहा था कि शेरपुर खुर्द के पास तेज रफ्तार होने के चलते वह नियंत्रण खो बैठा और सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया।
जिससे टोटो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टोटो चालक को हल्की चोटें आई है।
