Ghazipur news: भांवरकोल शेरपुर में 33/11 केवीए पावर हाउस के मांग पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

On: Tuesday, February 18, 2025 2:46 PM
---Advertisement---

रिपोर्ट राहुल पटेल/सुनिल सिंह



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शेरपुर पंचायत में  33/11 केवीए पावर हाउस के मांग पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करके स्थान सुनिश्चित किया। विगत तीनों ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिला था और पावर हाउस की मांग की थी। वाराणसी से आई टीम के साथ गाजीपुर विद्युत वितरण खंड 2 के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार शर्मा के साथ अधिकारियों ने स्थान को दिखा। शेरपुर क्षेत्र में लंबे समय से बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। बिजली कटौती, लो वोल्टेज और अनियमित आपूर्ति की शिकायतें आम हैं और ग्रामीणों की भारी फजीहत हो रही है। उपखंड अधिकारी मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय ने बताया कि शेरपुर में बनने वाले नए सब स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ करोड़ से लेकर 2 करोड़ रुपए खर्च आएंगे। स्थान का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है कागजी कार्रवाई पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। अवर अभियंता चंदन सिंह ने बताया कि नए सब स्टेशन में कोटवां फीडर के दो गांव धर्मपुरा और फिरोजपुर, मुहम्मदाबाद ओल्ड फीडर के सेमरा,छनबईया , पैसठियां तथा कुंडेसर फीडर के शेरपुर खुर्द, शेरपुर कलां, लालूपुर, माघी, मुबारकपुर, पचासी, चौरासी,बयासी,नरदह, आदि गांवों को नए पावर हाउस में शामिल करने की योजना है। राघवेंद्र उपाध्याय बुच्चू ने बताया की लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर का फूंकना लो वोल्टेज की समस्याआम हो चुकी हैजिससे किसानों तथा आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है इसको देखते हुए नया पावर हाउस बनाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 2 आशीष कुमार शर्मा, एसडीओ अमित कुमार राय, जेई चंदन सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शेरपुर दयानंद राय आदि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp