Ghazipur news: जमानियां कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी, एनडीपीएस एक्ट के वांछित अभियुक्त को दबोचा

On: Friday, April 18, 2025 5:41 PM



गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जमानियां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जमानियां क्षेत्र में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान सुरेन्द्र राम पुत्र बुद्धिराम, निवासी खिजिरपुर अलीनगर, थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना जमानियां में वर्ष 2022 में दर्ज मुकदमा संख्या 11/22, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला विचाराधीन था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से कानून की आंख में धूल झोंक रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने आखिरकार उसे शिकंजे में ले ही लिया।
इस कार्रवाई में उ0नि0 भूपेशचन्द्र कुशवाहा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने कड़ी मेहनत और रणनीतिक योजना के तहत इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
जमानियां पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है और आम जनता ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp