Ghazipur news: मां की गोद, पिता की आंखें और घर का सूनापन फिर हुआ रोशन—जमानिया कोतवाली पुलिस ने 6 गुमशुदा बच्चों को सकुशल किया बरामद, पुलिस बनी फ़रिश्ता

On: Sunday, May 4, 2025 7:06 PM
---Advertisement---

गाजीपुर

छह मासूम लौटे मां-बाप की बांहों में, जमानियां(Zamania) कोतवाली पुलिस बनी फ़रिश्ता

Ghazipur news today। कुछ चेहरों की मुस्कानें लौट आईं, कुछ सूनी आंखों में फिर से उजाला भर गया—और कुछ मांओं ने उस वक्त अपनी दुनिया को दोबारा जी लिया जब उनके लापता बच्चे उन्हें गले लगाकर बोले, “अब हम कभी नहीं बिछड़ेंगे।”
ये कोई आम कार्रवाई नहीं थी, ये गाजीपुर के जमानियां कोतवाली पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस टीम की वो जंग थी जो छह मासूम जिंदगियों को अंधेरे से निकालकर रोशनी में वापस लाने के लिए लड़ी गई। जमानियां थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने दिन-रात की मशक्कत के बाद तीन बालक व तीन बालिकाओं को डेढ़गावा, थाना रेवतीपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। ये बच्चे मु0अ0सं0 165/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज गुमशुदगी केस में लापता थे। परिजनों के लिए हर बीतता पल एक सदी जैसा हो गया था, लेकिन पुलिस की मेहनत और जिद ने ये चमत्कार कर दिखाया। “जब बेटे को सीने से लगाया, तो लगा जैसे सांसें फिर चल पड़ी हैं” – एक माँ की भावुक प्रतिक्रिया।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय टीम, थाना जमानियां,प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp