Ghazipur news: नोनहरा बुलेट सवार दबंगों ने छात्र पर चलाईं 3 गोलियां, बाल-बाल बची जान ,जांच में जुटी पुलिस

On: Wednesday, November 12, 2025 7:23 PM

">

Ad2

गाजीपुर :  थाना नोनहरा क्षेत्र की पुलिस चौकी अटवा मोड़ अंतर्गत बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना नोनहरा के अटवा मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के फदनपुर गांव सभा के भूलंडरपुर निवासी जयराम यादव के 18 वर्षीय पुत्र सुग्रीव यादव पर बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन दबंग बदमाशों ने अचानक गोली चला दी। चमत्कारिक रूप से छात्र पर कोई गोली नहीं लगी—दो गोलियां हवा में चली गईं और तीसरी मिस हो गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होते ही बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है, हालांकि सुग्रीव के पूरी तरह सुरक्षित होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।पीड़ित सुग्रीव के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने गांव के रास्ते पर पैदल जा रहा था। तभी एक बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास पहुंचे और बिना किसी वजह के गाली-गलौज करने लगे। सुग्रीव ने इसका विरोध किया, तो बदमाश आगे बढ़ गए। लेकिन कुछ ही मिनट बाद, जब सुग्रीव स्थानीय पूर्व प्रधान सुबच्चन यादव के खेत (करकट) में जाकर बैठा ही था, वही बुलेट सवार बदमाश वापस लौट आए। उन्होंने छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
सुग्रीव ने बताया कि वह भागने की कोशिश करने लगा और चिल्लाने लगा, लेकिन बदमाशों ने तीन गोलियां चला दीं। सौभाग्य से कोई गोली सीधे नहीं लगी—दो हवा में गूंजीं और तीसरी मिस हो गई। सुग्रीव जमीन पर गिर पड़े, लेकिन कोई चोट न लगने से वह खुद ही उठ खड़े हुए। इतने में आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिससे बदमाशों को भागने का मौका मिल गया।
सुग्रीव के पिता जयराम यादव ने बताया, “मेरा बेटा एक साधारण छात्र है, जो बीए की पढ़ाई कर रहा है। आज किस्मत ने साथ दिया, लेकिन ये दबंग हमारे गांव की शांति को हमेशा के लिए छीन लेना चाहते हैं। अगर ग्रामीण न पहुंच जाते, तो भगवान ही जानता क्या होता।”

पीड़ित सुग्रीव ने पुलिस को दिए बयान में दो बदमाशों की पहचान बता दी है। इनमें से एक प्रदूम्मन यादव है, जो जिले के थाना करंडा क्षेत्र के चाडीपुर गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी पोशू यादव है, जो स्थानीय थाना नोनहरा के चौरही गांव का निवासी बताया जा रहा है। तीसरे बदमाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन सुग्रीव ने उसकी शक्ल का हुलिया पुलिस को बता दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी तिकड़ी इलाके में दबंगई के लिए कुख्यात है और पहले भी छोटे-मोटे विवादों में उनका नाम आ चुका है। हालांकि, पीड़ित पक्ष ने इसे पुरानी दुश्मनी से जोड़ने से इनकार किया है, लेकिन स्थानीय लोग इसे एकतरफा दबंग प्रवृत्ति का नतीजा मान रहे हैं।
सुग्रीव ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कहा, “इन दबंगों ने बिना वजह फायरिंग कर दी। मैं भागा, चिल्लाया, लेकिन ग्रामीणों की वजह से वे भाग गए, वरना आज मुश्किल हो जाती। पुलिस से गुजारिश है, इन्हें जल्द पकड़ें, वरना पूरा गांव डर के साये में जीने को मजबूर हो जाएगा।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है घटना की सूचना मिलते ही थाना नोनहरा के अटवा मोड़ चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर खाली खोखे और गोलियों के निशान इकट्ठा किए।
थानाध्यक्ष पवन उपाध्यायने बताया, “हमें हवाई फायरिंग की सूचना मिली थी। पीड़ित के बयान के आधार पर हमले का मामला बन रहा है, लेकिन चूंकि कोई घायल नहीं हुआ, इसलिए यह दहशत फैलाने का प्रयास लगता है। दोनों नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। तीसरे आरोपी की भी जल्द पहचान हो जाएगी। हम सख्त कार्रवाई करेंगे और पीड़ित को पूर्ण सुरक्षा देंगे।”

ग्रामीणों ने कहा, “ये बदमाश खेतों में घूम-घूमकर युवाओं को डराते हैं। सौभाग्य से आज कोई हादसा नहीं हुआ एक बुजुर्ग निवासी ने बताया, “हमारे इलाके में दबंगों का राज चल रहा है। छोटी-सी बात पर फायरिंग आम हो गई है। सरकार को ऐसे अपराधियों पर लगाम लगानी चाहिए।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp