Ghazipur news: भांवरकोल ट्रेक्टर ट्राली पलटने से चालक की मौत, कोहराम

On: Sunday, May 18, 2025 6:00 PM
---Advertisement---



गाजीपुर । भांवरकोल में मिटी लादकर आ रहे ट्रैक्टर चालक मोहित यादव उम्र 18 बर्ष ट्रैक्टर पलटने पर उसमें दबकर मृत्यु हो गयी उसका शव घर पहुंचते ही घर पर कुहराम मच गयी उसे आज सुबह दाह संस्कार कर दिया गया भाई शिवकुमार यादव ने पुलिस को तहरीर में ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत की सूचना बतायी उसने कहा कोई दोषी नहीं है जानकारी के अनुसार मोहित यादव उम्र 18 वर्ष

ग्राम जलालपुर थाना भांवरकोल का निवासी है वह ग्राम मुरकी अगाध थाना मुहम्मदाबाद के मिश्री यादव का ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था 17 मई की रात्री 11 वाजे अपने ट्रैक्टर से मिट्टी पखनपुरा से सिवान से लादकर पखनपुरा ग्राम में जा रहा था कि रास्ते में मिट्टी लदी ट्रैक्टर से झपकी आने से पलट गया और उसमे दबने से मौके पर मृत्यु हो गयी ट्रैक्टर मालिक मिश्री यादव शव रात में ही परिजन को सौंप दिया परिजन आज
सुबह शव का दाह संस्कार कर दिया चौकी इन्चार्ज मच्छटी श्री श्याम सिंह ने

बताया मृतक का बड़ा भाई शिवकुमार यादव की तहरीर मिली है उसमे लिखा है कि मेरा भाई मोहित ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर पखनपुरा सिवान से पखनपुरा जा रहा था कि उसे झपकी आगयी और ट्रैक्टर पलट गयी उसमे दबने से मृत्यु हो गयी हम कोई कार्यवायी नहि चाहते है कोई दोषी नहीं है अस्मरणीय रहे कि पखनपुरा गाव व इर्दगाह 1800 सौ विगहे जमीन हवकेलिए अधिग्रहित की गयी है वेचना खरीदना आदि मना है फिर भी बिना रोक टोक मिट्टी खोदकर बेची जा रही है आधिकारी मौन है क्षेत्रिय लोगों ने अवैध मिट्टी खरीद फरोस  पर रोक लगाने की मांग किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp