गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र से तीन सगी बहनें रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं। बहनों के पिता ने थाना पुलिस को लिखित सूचना दी है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लापता बहनों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। अभी तक किशोरियों का कोई सुराग नहीं मिला है।
घटना से परिवार और गांव में सनसनी फैल गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि बड़ी बहन की शादी बिहार के एक गांव में 8 तारीख को तय है। तीनों के एक साथ गायब होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रेवतीपुर रमेश कुमार ने बताया कि पता लगाया जा रहा है
पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी के अनुसार लड़कियों की तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तीनों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा
Ghazipur news: रेवतीपुर तीन संगी बहनें लापता,बड़ी बहन की 8 मई होनी थी शादी तलाश में जुटी पुलिस
By Rahul Patel
On: Friday, May 2, 2025 8:01 AM

---Advertisement---