
*
गाजीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान गांव में चोरों ने नगदी समेत आभूषणों पर किया अपना हाथ साफ। कनुवान गांव निवासी श्याम बिहारी पटेल और मृत्युंजय राय के घर गुरूवार 25/26 रात्रि लगभग 02 बजे के करीब चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर ताला तोड़कर नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गए।
परिजनों को जब सुबह पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पहले कनुवान गांव के ही रहने वाले राकेश राय की आटा मील का ताला तोड़कर मील में रखे नगदी व अनाज चोर चुरा ले गए।
भांवरकोल थाना क्षेत्र में चोरों ने ग्रामीणों और किसानों का जीना हराम कर रखा है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र का किसान होगा जिसका मोटर चोरों ने न चुराया हो। किसी-किसी किसानों के तो सालभर के अंदर दो-दो बार चोरों ने मोटर चुरा लिया है।
अब खेती-बाड़ी का समय खत्म होते ही किसान अपने मोटर को खेत से लाकर घर पर रख दिए हैं।
अब चोरों को चोरी करने के लिए खेतों में मोटर नहीं मिल रहा हैं तो अब गांव में घुसकर चोरों ने घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
ऐ चोर अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। इन चोरों पर पुलिस को लगाम लगाने की जरूरत है और इन चोरों के सरगना का पर्दाफाश अतिआवश्यक हो गया है।
