*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत 21 अप्रैल दिन सोमवार को एक साथ तीन लड़कियों के गायब होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। इस बात की जानकारी तब हुई जब किशोरियों के स्वजन थाने पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। स्वजनों के मुताबिक 21 अप्रैल को दिन में लगभग 11 बजे तीन लड़कियां जो आपस में सहेली भी हैं गांव से ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिजन अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर बच्चियों के गायब होने की तहरीर दिया। किशोरियों के पिता जयप्रकाश राम, उनके भाई मुन्नाराम, और अगनू की पुत्रियां गायब हुई है जिनकी उम्र 14 से लेकर 17 वर्ष के बीच में है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। एक साथ तीन किशोरियों के गायब होने से पुलिस भी हरकत में है।

 







