गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन किशोरी एक साथ घर से 21 अप्रैल को अचानक अपने परिजनों को बिना बताए घर से लापता हो गई परिजनों की खोजबीन करने के बाद जब तीनों किशोरियों का पता नहीं चला तो उनके अभिभावकों ने थाना भांवरकोल मे गुमशुदा का मुकदमा80/2025धारा 137(2)पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत कर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलेंस के आधार पर संकलित साक्षो के क्रम मे विवेचन उप निरीक्षक रविंद्र कुमार निरंतर कार्य करते हुए लापता किशोरियों को करकट औद्योगिक नगर साहिबाबाद थाना क्षेत्र लिंक रोड जनपद गाजियाबाद से सकुशल बरामद किया गया जो की रोजगार की तलाश में वहां गई थी गुमशुदा की बयान के आधार पर अगली कार्रवाई के लिए तीनों किशोरियों को न्यायालय में पेश किया गया
