Ghazipur news: भांवरकोल में हाई टेंशन तार के चपेट में आने से बोरिंग ठेकेदार की मौत

On: Sunday, August 31, 2025 7:34 PM



गाजीपुर/भांवरकोल थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा में बोरिंग ठेकेदार की बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बढ़नपुरा निवासी श्यामनारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय बैजनाथ सिंह द्वारा अपने भूमि पर समर सेबुल की बोर कराया जा रहा था।
इसी दरमियान समय करीब 11.15 बजे बोरिंग ठेकेदार विकास सिंह कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मुन्ना सिंह कुशवाहा उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बढ़नपुरा थाना द्वारा बोर हेतु मशीन ठीक करते समय ऊपर से प्रवाहित हो रही 11000 बोल्ट की विद्युत प्रवाह के तार की चपेट में आ जाने के कारण झुलस गए।
स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देते हुए इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद लेकर गए जहां पर स्थित गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया, सदर हॉस्पिटल गाजीपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
स्थानीय पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है।
परिजनों द्वारा मृतक उपरोक्त का अंतिम संस्कार हेतु शव गाजीपुर घाट लेकर जा रहे है। मृतक उपरोक्त के घर से घटनास्थल की कुल दूरी 4 किलोमीटर है।
मृतक दो भाइयों में छोटा था बड़े भाई का नाम संदेश सिंह कुशवाहा है। माता का नाम उषा देवी है। परिजनों में शोक की लहर है।

Ad

वर्जन*

संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय ने बताया कि पूरी घटनाक्रम की जानकारी है लेकिन बोरिंग के बाबत विद्युत विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp