Ghazipur news: जंगीपुर दहेज की प्रताड़ना का शिकार हुई ज्योति, पति पर हत्या का आरोप, गम में डूबा परिवार

On: Monday, May 5, 2025 6:35 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित तारनपुर गांव में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके को गमगीन कर दिया है। 2014 में मऊ जिले के गोकुलपुरा गांव निवासी सर्वजीत सिंह की बेटी ज्योति सिंह की शादी जयप्रकाश सिंह के बेटे अभिषेक सिंह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति ने पैसे, गाड़ी और मोबाइल की मांग शुरू की, मना करने पर ज्योति को प्रताड़ित करने लगा।
रविवार की रात को अचानक ज्योति की तबीयत बिगड़ गई, और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को उसके पति ने कई बार मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। पड़ोसियों के अनुसार, रविवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार न्याय की उम्मीद में है, और समाज में इस प्रकार के जघन्य अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता महसूस हो रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp