तमंचा, कारतूस और लूट की चाँदी की धातु बरामद, तीसरा बदमाश फरार
गाजीपुर। -जनपद में बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने की कड़ी में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जंगीपुर व थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, थाना जंगीपुर प्रभारी मय टीम मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी मोहम्मदपुर की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक बिना हेलमेट के आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक से पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए बघोल की ओर भाग निकले।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बिरनो भी अपनी टीम के साथ मौके पर सक्रिय हो गए और बघोल पुलिया के पास घेराबंदी कर ली गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए 315 बोर के देशी तमंचे से दो राउंड फायर झोंक दिए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे मौके पर ही दबोच लिए गए। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान निवासी छपरी थाना दुल्लहपुर, गाजीपुर और शिवम चौहान उर्फ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर, मऊ के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने जंगीपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट की वारदात को कबूल किया है। बदमाशों के पास से दो देशी तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस के साथ लूटी गई चांदी की धातु भी बरामद की गई है।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- शेखर सिंगर, सीओ सिटी गाज़ीपुर