Ghazipur news: जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक  कुमार तिवारी के तत्परता से लावारिस मिली 4 साल की बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलवाया

On: Wednesday, May 14, 2025 2:28 PM



गाजीपुर | थाना जंगीपुर पुलिस और पीआरवी 3150 टीम ने को एक मिसाल पेश की। कस्बा जंगीपुर में लावारिस हालत में मिली एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची को न सिर्फ सुरक्षित थाने पहुंचाया गया, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों को तलाश कर सकुशल सुपुर्द भी कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बच्ची आकृति यादव, पुत्री अखिलेश यादव, निवासी आराजी ओडासन, थाना बिरनो, 14 मई 2025 को जंगीपुर कस्बे में अकेली भटकती हुई पाई गई। मौके पर पहुंची PRV 3150 की टीम ने बच्ची को थाने लाकर सुरक्षित रखा और स्थानीय पुलिस ने तुरंत परिजनों की खोज शुरू कर दी।

कुछ ही घंटों में मां से मिला मासूम का आंचल-

पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदना का नतीजा यह रहा कि कुछ ही घंटों में बच्ची की मां रेखा यादव तक पुलिस पहुँची और बच्ची को उसकी गोद में सौंप दिया गया। बेटी को सकुशल पाकर परिजनों की आंखें नम हो गईं और उन्होंने पुलिस टीम का दिल से आभार जताया।

परिजनों और आमजन का रिएक्शन:

परिजनों ने कहा, “अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो ना जाने क्या होता। हम इस मदद को कभी नहीं भूल सकते।” वहीं, स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता और मानवीय चेहरे की खुलकर सराहना की।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp